Tuesday, 30 December 2014

अक्सर!! टूट जाता है ये दिल!!......

एक आरज़ू बना लेता है,
किसी को अपना बना आँखों में बसा लेता है!
कभी मायूसी तो कभी उमंग से भर जाता है ये दिल , 
अक्सर!! टूट जाता है ये दिल!!

कभी ख्वाब सजाके हक़ीक़त से सेहम जाता है, 
कभी अनजान को अपना कह जाता है!!
कभी अपनों से ही सेहम जाता है ये दिल, 
अक्सर!! टूट जाता है ये दिल!!

दीवानो की दीवानगी कहलाता है, 
रगो में रवानगी सी भी लाता है!
दस्तूर-ऐ-मोहब्बत जानता है, फिर भी लग जाता है ये दिल,
अक्सर!! टूट जाता है ये दिल!!

फ़साना सुना के बहलाता है,
नए पुराने किस्से भी सुनाता है!
कभी सच को झूठ, कभी झूठ को सच समझ जाता है ये दिल ,
अक्सर!! टूट जाता है ये दिल!!


- By Vabs


Saturday, 20 December 2014

Few lines by me....

कभी वक़्त जो बिगड़ जाता है हमपे, हम भी थोड़ी नाराजगी जता देते है!
हजारो जुल्म वो कर जाते है हमपे, हम भी हँसके उन्हें और जला देते है!!

तेरा नाम सुन के ही छलक जाती है आँखे, आंसुओ को छुपाना तो पड़ता है!
पता न चले हम महफ़िल में भी अकेले है, इसलिए मुस्कुराना तो पड़ता है!!
----------------------------------------------------------
ना जाने किस खता की हमने सजा पायी!
एक मुद्दत से ना वो आये ना उनकी खबर आई!!
----------------------------------------------------------
ज़माने भर का बोझ जो रखा है हमने खुद पर!
जरा सा नाज जो किया खुद पर आप उसपे भी खफा हो गए!!
----------------------------------------------------------
मेरे गम से जो गमजदा तू हुआ, मेरी ही खता थी जो रुस्वा तू हुआ!
मैं तो चला था तुझे अपनी खामोशी से खुशी देना, मेरा खामोश रहना भी तेरे लिए नासूर हुआ!!
----------------------------------------------------------


-By Vabs

.....मुझे किसी की आदत सी हो गयी

मोहब्बत से फिर मोहब्बत हो गयी, मुझे किसी की आदत सी हो गयी!!

सोचा था बन जाएंगे हम पत्थर से, ना जाने क्यों मिलके उनसे फितरत मोम सी हो गयी,
कभी सोचते है क्या होगा जो ना मिले हम उनसे, इस सोच से हमें नफरत सी हो गयी!
खुदा से एक इल्तजा है मेरी, उससे मुलाकात मेरे लिए तेरी इबादत सी हो गयी,
बस करदे हमपे करम इतना तू, की हमें लगे वो अपनी सी हो गयी!!

मोहब्बत से फिर मोहब्बत हो गयी, मुझे किसी की आदत सी हो गयी!!


                                                                                                                   - Vabs